Pakistan Crisis: हर गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान के PM इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब उन्हीं के पार्टी के नेता आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) हुसैन ने उनपर ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया है जिससे इमरान का पूरा सियासी खेल ही पलट सकता है.
आमिर ने एक वीडियो (Video) जारी कर दावा किया है कि इमरान खान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को पद से हटाना चाहते थे. वीडियो में चीख-चीख इमरान खान को गद्दार बताते हुए लियाकत कह रहे हैं कि, मैं गवाही देता हूं कि तुमने मुझे बुलाकर बात की थी कि मैं जनरल बाजवा को हटाने वाला हूं. तुमने फौज में बगावत कराने की कोशिश की थी.
आमिर किस खत को बताया जाली?
लियाकत हुसैन ने कहा कि जो खत तुम दिखा रहे थे, वो जाली है. उन्होंने कहा कि, इमरान खान ने वो खत लिखवाया था. दरअसल, इमरान खान ने मीडिया के सामने एक खत लहराते हुए कहा था कि, उन्हें हटाने के लिए विदेशी साजिश रची जा रही है.
इतना ही नहीं लियाकत ने इमरान खान को धमकी देते हुए कहा कि और बहुत कुछ जानता हूं, जिसका खुलासा कर दिया तो कयामत आ जाएगी.