पहले से ही आर्थक मोर्चे पर पस्त पाकिस्तान बाढ़ (Pakistan flood) के हालात के बीच बर्बादी की कगार पर है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. आसमान छू रही महंगाई (Pakistan Inflation) के बीच अब सब्जियों के दाम लोगों को खून के आंसू रुला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों पाकिस्तान में 500 रुपये किलो टमाटर (Pakistan Tomato Prices 500 ) और 400 रुपये किलो प्याज (Pakistan Onion Prices 400) बिक रही है.
पाक में 7 गुना महंगी मिल रही सब्जियां
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्याज 7 गुना और टमाटर 6 गुना महंगा हो गया है. प्याज के लिए सरकार ने 61 रुपये किलो की कीमत तय की है, जो इस वक्त 400 रुपये किलो मिल रही है. वहीं टमाटर की कीमत 80 रुपये किलो से बढ़कर 500 रुपये किलो हो गई है. वहीं पाकिस्तान के मंडी व्यापारियों की माने तो सब्जियों के दाम इससे भी आगे जा सकते हैं.
पाकिस्तान को 5.5 बिलियन डॉलर का नुकसान !
बता दें कि पाकिस्तान में बाढ़ ने हाहाकार मचाया हुआ है. 2010 की बाढ़ के बाद हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. ऐसी जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान की 15 फीसदी आबादी बाढ़ से बेहाल है और बाढ़ के चलते पाकिस्तान को करीब 5.5 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है.
भारत से मदद चाहेगा पाकिस्तान
आर्थिक संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान अब भारत की तरफ देख रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेतहाशा बढ़ते दामों के बीच पाकिस्तान की सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात करने पर विचार कर रही है. जिससे बढ़ती महंगाई के संकट को कम किया जा सके.