महिलाओं के बीच ये जूतमपैजार पाकिस्तान (Paksitan) के पंजाब प्रांत की विधानसभा में मची है...ये आम महिलाएं नहीं हैं...ये माननीय विधायक हैं जो आपस में एक-दूसरे को घूंसे तक मार रही हैं.
अगर आप चौंक रहे हैं आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है? दरअसल इस्लामाबाद से लाहौर तक पंजाब में सियासी उठापटक मची हुई है. रविवार को पंजाब विधानसभा (Punjab assembly) का सत्र बुलाया गया था,
जिसमें नए नेता और मुख्यमंत्री का चुनाव होना था. मगर नेशनल असेंबली की तरह पंजाब में भी वोटिंग कराए बिना ही 6 अप्रैल तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई. यहीं से बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते PTI और PML (N) के विधायकों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई.
ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है. बता दें कि रविवार को पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले इमरान सरकार ने पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया था. इससे पहले सूबे के CM उस्मान बुजदार ने भी इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया था जिसमें नए नेता का चुनाव होना था.
ये भी पढ़ेंं :Nawaz Shareef: लंदन में नवाज शरीफ पर 24 घंटे में दूसरा हमला, गाड़ियों में इमरान खान की पार्टी के झंडे