Pakistan: सीमा हैदर (Seema Haider) के पाकिस्तान से भारत आने के बाद से ही पाकिस्तान में बवाल जारी है. इस कड़ी में रविवार तड़के सिंध में डकैतों ने 30 हिंदुओं को अगवा (30 Hindus kidnapped) कर लिया है. साथ ही हिंदू समुदाय के एक पूजा स्थल (Temple) पर कथित तौर पर "रॉकेट लॉन्चर" से हमला (attack) किया. यह जानकारी पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (Pakistan Human Rights Commission) ने दी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 12 सैनिकों की मौत, 7 आतंकवादी भी मारे गए
इससे हिन्दुओं में डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डकैतों ने पूजा स्थल पर "रॉकेट लॉन्चर" दागे, जो हमले के दौरान बंद था. उन्होंने कहा कि यह बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है.