आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की दाम में हुई बढ़ोतरी (Price hike) की खूब चर्चा है. जियो न्यूज के मुताबिक, 22.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 272 रुपये प्रति लीटर, जबकि 17.20 रुपये बढ़ोतरी के साथ डीजल 280 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: India-China: चीन से जारी विवाद के बीच LAC पर और बढ़ेगी चौकसी, ITBP में भर्ती किए जाएंगे 9000 जवान
हालांकि इस बढ़ोतरी के बाद भी इस्लामाबाद और लाहौर में पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.21 रुपये के बराबर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपये प्रति लीटर है तो इसकी भारतीय रुपये में कीमत 84.75 रुपये है. जबकि पाकिस्तान में 280 रुपये प्रति लीटर डीजल भारत में 87.24 रुपये के बराबर है.