Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है. पाकिस्तान की आर्थिक हालात (Economic Crisis) इस कदर बिगड़ चुकी है कि मुल्क के अमीर लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में अचानक तेजी देखी जा रही है. पाकिस्तान में 2022 में 832,339 लोगों ने देश छोड़ दिया. ये 2016 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में देश छोड़ने वाले पाकिस्तानियों की संख्या में लगभग 200% की बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सरकारी बैंक इम्पोर्टर्स को लेटर ऑफ क्रेडिट देने के लिए राजी नहीं हैं. माना जा रहा है कि इसी कारण पाकिस्तान के अमीर लोग देश छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं.