Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन सेवा बंद होने के आरोपों के बीच हुए मतदान के समाप्त होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार देर रात चुनावों के नतीजों की घोषणा करनी शुरू की. ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुरुआती नतीजे घोषित किए. इमरान खान (Imran Khan) समर्थित उम्मीदवारों ने अबतक तीन सीट जीतीं हैं.
इकबाल ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार समीउल्लाह खान ने 18,000 से अधिक मत हासिल करके खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा की पीके -76 सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि 'पीटीआई' समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार फजल हकीम खान ने 25,330 वोट हासिल कर पीके-6 सीट जीत ली.
आयोग द्वारा घोषित शुरुआती नतीजों के मुताबिक, 'पीटीआई समर्थित' निर्दलीय उम्मीदवार अली शाह ने स्वात की पीके-4 सीट जीत ली है. उन्हें 30,022 वोट मिले.
बता दें कि मतदान गुरुवार शाम पांच बजे तक हुआ लेकिन ईसीपी ने शुक्रवार देर रात तीन बजे तक यह नहीं बताया कि कौन सी पार्टी आगे है. इससे पहले, चुनाव अधिकारियों ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों में अधिकतर सीट पर 'पीटीआई' की 'स्पष्ट जीत' के बाद मीडिया में परिणाम जारी करना बंद कर दिया था.
Pakistan General Election: पाकिस्तान को आज मिलेगा नया प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती जारी