Pakistan Election Result: पाकिस्तान नेशनल असेंबली इलेक्शन और प्रांतीय चुनाव को लेकर शुक्रवार को वोटिंग काउंटिंग जारी है. अब तक चुनाव आयोग ने 265 में से 200 सीटों के चुनाव नतीजों को घोषित किए. रात 9 बजे तक के रिजल्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थक 90 सीट पर आगे हैं. वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) 62 सीटों पर है. उधर, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने 50 सीटों पर बढ़त बनाई है. दूसरी तरफ अन्य के खाते में अब तक 18 सीटें आई हैं.
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए. एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया है. बाकी सीटें रिजर्व हैं. सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है.
बता दें कि पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. इनमें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं.
उधर, नतीजों के बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ जनता से मुखातिब हुए. उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, 'बहुत ही प्यारे बुजुर्गों,भाइयों, बहनों,बच्चों को धन्यवाद कहता हूं. मैं आपकी आंखों में चमक देख रहा हूं. ये चमक कहती है कि पाकिस्तान को संवार दो. ये कह रही है कि पाकिस्तान जख्मी है, इसके जख्म भरो. ये चमक कह रही है कि हमारी जिंदगियों में रोशनी आनी चाहिए. ये चमक पाकिस्तान को खूबसूरत मुल्क देखना चाहती है.'
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नून) सबसे बड़ी जमात बनकर उभरी है. मुस्लिम लीन (नून) इस देश में सबसे बड़ी सिंगल पार्टी बनी है.
इसे भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान की जनता से मुखातिब हुए नवाज शरीफ, I Love You बोल कर की शुरुआत