Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग काउंटिंग जारी है. नवाज शरीफ की पीएमएल (एन) ने इमरान खान की पीटीआई को पछाड़कर बढ़त बना ली है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने अब तक घोषित 53 सीटों में से 17 सीटें जीती हैं, उसके बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 15 सीटें जीती हैं. वहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 14 सीटों से पिछड़ गई.
बता दें कि पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं.
बता दें कि खान को दोषी ठहराए जाने और चुनाव से रोक दिए जाने और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न को लड़ाई में प्रतिबंधित किए जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि यहां पर मतदान गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया था, लेकिन पहला आधिकारिक परिणाम 10 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 3 बजे घोषित किया गया. गुरुवार के चुनाव में नेशनल असेंबली की कुल 336 सीटों में से 266 सीटों पर जीत होनी थी, लेकिन बाजौर में बंदूक हमले में एक उम्मीदवार की मौत के बाद कम से कम एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर जीतने वाली पार्टियों को आवंटित की जाती हैं. बता दें कि अगली सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी.
इसे भी पढ़ें- Watch: दो महीने में तीसरी बार फटा आइसलैंड का ज्वालामुखी, आकाश में छाया धुएं का गुबार