Pakistan: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली 5 साल कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले भंग कर दी गई है. पीएम शहबाज शरीफ की सलाह पर राष्ट्रपति अल्वी ने ये फैसला लिया है. इसके साथ ही आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल कार्यवाहक शरीफ सरकार सत्ता में बनी रहेगी
पाकिस्तान में नियम है कि नेशनल असेंबली अपना कार्यकाल पूरा करती है तो चुनाव आयोग को दो महीने के अंदर देश में नए चुनाव कराने की बाध्यता है वहीं अगर असेंबली कार्यकाल पूरा हुए बिना भंग कर दी जाती है तो चुनाव आयोग को हर हाल में 90 दिन के अंदर चुनाव कराने पड़ते हैं यानी उसे 30 दिन और मिल जाते हैं.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, तोशाखाना केस में 3 साल की सजा