पाकिस्तान(Pakistan) की आर्थिक राजधानी कराची(karachi) में गंभीर गैस संकट पैदा हो गया है. है. मंगलवार को अर्ध सरकारी प्राकृतिक गैस प्रोवाइडर कंपनी सुई सदर्न गैस कंपनी ने ऐलान किया है कि कराची में अब घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic customer) को 'भोजन के समय' सुबह, दोपहर और शाम को सिर्फ 8 घंटे गैस की आपूर्ति की जाएगी. ये नौबत इसलिए आई है, क्योंकि यहां महीनों से अघोषित गैस लोड शेडिंग की समस्या चल रही है.
ये भी पढ़ें-Artificial Sun: चीन के बाद अमेरिका ने बनाया अपना 'सूरज', न्यूक्लियर फ्यूजन से पैदा हुई शुद्ध ऊर्जा
कंपनी के इस कदम से घरेलू उपभोक्ता भड़के हुए हैं. बता दें कि पाकिस्तान के गैस भंडार तेजी से घट रहे हैं. क्योंकि बढ़ती आबादी के साथ ईंधन की मांग बढ़ी है. जबकि पिछले 20 वर्षों में नए गैस भंडार की खोज नहीं होने की वजह से आर्पूति कम हो रही है. देश वर्तमान में 44:56 के रेसियो में इम्पोर्टेड और स्वदेशी संसाधनों के जरिए अपनी ऊर्जा मांगों को पूरा करता है.
ये भी पढ़ें-India-China Clash: चीनी सेना ने भारत पर फोड़ा तवांग झड़प का ठीकरा, कहा- भारतीय जवान विवादित सीमा में घुसे