Pakistan Flood: राजनीतिक संकट से जूझ रहे हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) पर आसमान से भी मुसीबत की बारिश हुई है. यहां जून महीने से ही जारी भारी बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. जिसकी वजह से सरकार ने आपातकाल (emergency) का ऐलान कर दिया है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक बाढ़ में अब तक 343 बच्चों समेत 937 लोगों की मौत हो गई है और करीब तीन करोड़ लोग बेघर हुए हैं. पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान (Sheri rehman) ने बताया कि पाकिस्तान अभूतपूर्व मानसून (Monsoon) का सामना कर रहा है. यहां अब तक मानसून से आठ दौर की बारिश हो चुकी है. जबकि आम तौर पर चार ही दौर की बारिश होती है. मुसीबत ये है कि सितंबर महीने में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है.
सबसे ज्यादा मौतें सिंध प्रांत में हुईं
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, सिंध प्रांत में इसी साल 14 जून से लेकर बीते गुरुवार तक बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 306 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि बलूचिस्तान (Balochistan) में 234, खैबर पख्तूनख्वा तथा पंजाब प्रांत में 185 और 165 लोगों की मौत हुई है. वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 37 और गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) क्षेत्र में नौ लोगों की मौत हुई है.
दुनिया से मदद की गुहार
शेरी रहमान ने बताया कि भयावह बारिश के कारण राहत कार्यों को अंजाम देने में परेशानी आ रही है, खासकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से. उन्होंने इंटरनेशनल मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि हालात को देखते हुए लोगों को जल्द राहत दिलाने की जरूरत है. अकेले सिंध प्रशासन ने 10 लाख तंबू मांगे हैं और बलूचिस्तान ने एक लाख तंबू की मांग की है.