Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) को पुलिस गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची है. पुलिस इमरान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने आई है. दरअसल, इस्लामाबाद कोर्ट (Islamabad Court) ने कुछ दिन पहले ही तोशखाना यानी सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए के उपहार सस्ते में बेचने का आरोपी इमरान को माना था, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
एक तरफ पुलिस गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant) लेकर उनके घर पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर इमरान खान के पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जुट गये हैं. इसके बाद आशंका जताई गई है कि वहां हंगामा हो सकता है. खबर है कि इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है.