Nawaz Sharif Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की 4 साल बाद वतन वापसी हो गई. एयरपोर्ट पर उनका पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया. दो दिन पहले ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी का रास्ता साफ किया था.
साल 2019 में जमानत पर छूटने के बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान छोड़ दिया था. बीते चार सालों से वह लंदन में रह रहे थे. बता दें कि साल 2018 में कोर्ट ने नवाज शरीफ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देते हुए जेल भेज दिया था.
साल 2019 में उनको अदालत से इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी गई थी. तब से नवाज शरीफ पाकिस्तान के बाहर ही हैं. पूर्व पीएम की पाकिस्तान वापसी ऐसे समय पर हो रही है जब वहां आम चुनावों की घोषणा कर दी गई है.
India-Canada Row: कनाडा ने मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ से वीजा का कामकाज रोका, वापस बुलाए 41 राजनयिक