Pakistan General Election: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आज यानी शुक्रवार को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. दरअसल, यहां 8 फरवरी गुरुवार को आम चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी. जिसके बाद वोटों की गिनती जारी है. यहां मुख्य मुकाबला इमरान खान की पार्टी PTI और नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) के बीच है. बता दें कि नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी.
याद रहे कि नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी.