अमेरिकी संसद (US PArliament) में पेश हुई एक खुफिया रिपोर्ट पर बेनकाब हुए पाकिस्तान (Pakistan) की बौखलाहट सामने आई है. दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत विरोधी आतंकी समूहों (Terror groups) को समर्थन देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है. इस रिपोर्ट पर बिफरे पाकिस्तान ने आरोपों को खारिज करते हुए उल्टे भारत को ही निशाने पर लिया है.
रिपोर्ट को खारिज करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि हम आतंकवाद का शिकार हैं और पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में भारत (India) की भागीदारी के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं. पाकिस्तान ने कहा कि आतंक फैलाने के लिए भारतीय नौसेना का एक अधिकारी हमारी हिरासत में है.