पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Prant) से सनसनीखेज और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी अस्पताल (Goverment Hospital) के कर्मचारियों ने नवजात शिशु का सिर काटकर मां के गर्भ में छोड़ दिया. थारपारकर जिले के एक दूर-दराज गांव की 32 वर्षीय गर्भवती हिंदू महिला अपने क्षेत्र के एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) गई थी. लेकिन वहां पर कोई महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी. जिसके बाद अनुभवहीन कर्मचारियों ने सर्जरी कर दी. आरएचसी के कर्मचारियों ने रविवार को हुई सर्जरी के दौरान मां के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु का सिर काट दिया और सिर को अंदर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने Azam Khan पर साधा निशाना, बोले- रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं जा रही
गर्भ से निकालकर बचाई गई महिला की जान
महिला को गंभीर हालत में फिर मीठी के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं थी. आखिरकार, उसका परिवार उसे LUMHS ले गए. जहां नवजात शिशु के बाकी शरीर को मां के गर्भ से निकालकर उसकी जान बचाई गई. प्रोफ़ेसर राहील सिकंदर के अनुसार बच्चे का सिर अंदर फंसा हुआ था और मां का गर्भाशय टूट गया था. उसकी जान बचाने के लिए उसका पेट खोलना पड़ा और सिर को बाहर निकालना पड़ा. मामला सामने आने के बाद अब जांच की जा रही है.