पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में रहने वाले सरदार हाजी जान मोहम्मद (Sardar Haji Jan Mohammad) के घर में 60वें बच्चे (Children) का जन्म हुआ है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. क्वेटा (Quetta) के हाजी जान का कहना है कि 60 बच्चों में से 5 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी उनके 55 बच्चे जिंदा हैं और सभी स्वस्थ हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशे से डॉक्टर हाजी जान ने पहली बार 1999 में निकाह की थी. वो अब तक तीन शादियां (Three Marriages) कर चुके हैं और वो चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बकायदा अपने दोस्तों को लड़की ढूंढ़ने तक के लिए कह दिया है. वो और बच्चे पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पत्नियां लड़के से ज्यादा लड़की को प्राथमिकता देते हैं.
इसे भी पढ़ें: Taliban Vs pakistan: तालिबान ने शेयर की 1971 युद्ध की फोटो, भारत का नाम लेकर पाकिस्तान को धमकाया
बता दें कि हाजी जान का कोई बड़ा कारोबार नहीं है और वो अपने का खर्चा क्लीनिक से चलता है. बकौल हाजी जान उनकी कई बेटियां शादी की उम्र हो गई है, लेकिन वो उन्हें और पढ़ाने की इच्छा रखते हैं.