Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक डॉक्टर को निशाना बनाया गया है. खबर है कि एक हिंदू डॉक्टर को यहां टारगेट किलिंग के तहत मौत के घाट उतार दिया गया. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉ. बीरबल जेनानी अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे.
हालांकि उनकी सहायक महिला डॉक्टर भी उस वक्त उनके साथ थी. इस घटना में डॉक्टर जेनानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोली लगने घायल हुईं महिला डॉक्टर अस्पताल में भर्ती हैं.