Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाए जाने के पीछे अमेरिका (America) जिम्मेदार है. इमरान खान ने रविवार को कहा कि दक्षिण एशियाई मामलों को देखने वाले वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू (American Diplomat Donald loo) अविश्वास प्रस्ताव के जरिये उनकी सरकार को गिराने की ''विदेशी साजिश'' में शामिल थे.
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष द्वारा विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान भी यह पाया गया था कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिये देश की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप का प्रयास किया गया.
यह भी देखें: USA Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध गोलीबारी, 6 लोगों की मौत, 9 घायल
हालांकि पाकिस्तान के विपक्षी दलों के नेताओं ने इमरान खान के आरोप को बेबुनियाद करार दिया, जबकि अमेरिका ने आरोपों को खारिज किया है.