पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार गुरुवार को मीडिया के सामने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान (Imran Khan press conference) ने दावा कि मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा. इमरान खान ने शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) पर आरोप कि मुझे पैसों के दम पर सत्ता से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार मेरे लॉन्ग मार्च से डरी है. देश की जनता मेरे साथ है. इमरान खान ने कहा उनके खिलाफ तोशाखाना का झूठा आरोप लगाया गया. तोशाखाना का सारा रिकॉर्ड वहां मौजूद है.
Explainer: इमरान खान पर हमले की Inside Story, क्या पाकिस्तान में लगने जा रहा है मार्शल लॉ ?
'जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन'
इमरान ने वजीराबाद में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 3 लोगों ने मिलकर उन्हें मारने का प्लान बनाया. इन तीन लोगों में पीएम शहबाज शरीफ, राणा सन्नाउल्ला और मेजर जनरल फैजल का नाम शामिल है. उन्होंने शहबाज शरीफ पर 900 लोगों के एनकाउंटर कराने का भी आरोप लगाया. इमरान खान ने ऐलान किया की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
Delhi Pollution: दिल्ली में लगा प्रदूषण का 'मिनी लॉकडाउन', जानिए क्या बंद, क्या खुला ?
इमरान को लगी थी चार गोलियां
बतादें कि गुरुवार को हुए हमले में इमरान खान को चार गोलियां लगी थी. जबकि उनके दोनों पैरों में चोट के 16 निशान थे. लाहौर के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उसी अस्पताल की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है.