संसद में बहुमत गंवा बैठे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए विपक्ष (opposition) से एक नई डील करने की कवायद में हैं.
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के मुताबिक, इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) वापस लेने के बदले असेंबली भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है. बताया जा रहा है कि इमरान ने एक 'महत्वपूर्ण शख्स' के जरिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ (shahbaz sharif) के पास ये मैसेज भिजवाया है.
पाकिस्तान की मीडिया Geo News ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मैसेज में विपक्षी नेता शहबाज शरीफ से कहा है कि अगर विपक्ष पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लेता है तो संसद को भंग कर दिया जाएगा और दोबारा चुनाव कराए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और संयुक्त विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है. ये भी बताया जा रहा है कि अगर ये सौदेबाजी हो जाती है तो इसी साल अगस्त में चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक आ रही खबरों की मानें तो विपक्ष ने इमरान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
बता दें कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को वोटिंग होनी है. असेंबली में 342 सदस्य हैं और इमरान सरकार गिराने के लिए विपक्ष 172 वोटों की जरूरत है.