Pakistan: पाकिस्तान में सियासी उथलपुथल के बीच रविवार शाम इमरान खान (Imran Khan) के लिए अच्छी खबर नहीं आई. नेशनल असेंबली (National assembly) को भंग किए जाने के बाद इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद से हटा दिया गया. पाकिस्तान कैबिनेट सचिवालय (Cabinet secretary) ने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैबिनेट सचिव के नोट से इस बात की पुष्टि होती है कि इमरान अब पीएम नहीं हैं और पाकिस्तान की कमान फिलहाल ब्यूरोक्रेसी के हाथों में है.
हालांकि पाकिस्तानी कानून के मुताबिक जब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नहीं आ जाते, तब तक इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. हालांकि उन्हें फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा.
बता दें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्ताव के तुरंत बाद नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Ukraine War: यूक्रेन में ISIS की तरह नरसंहार ! कीव के आसपास अब तक 410 लाशें मिलीं