पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran khan) ने मंगलवार शाम एक वीडियो मैसेज शेयर कर अपनी जान का खतरा बताया और आवाम से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई है.
ये भी पढ़ें: Delhi HC: 'पुरुष के साथ रहने के लिए महिला की सहमति, यौन संबंध बनाने की भी सहमति नहीं बन जाती'
वे मुझे जेल में डाल दें या मुझे मार दें, आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी लड़ सकते हैं. उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए तो जनता सो जाएगी, आपको उन्हें गलत साबित करना होगा. आपको यह साबित करना होगा कि कौम जिंदा है. दरअसल, मंगलवार सुबह ही पुलिस लाहौर स्थित इमरान के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, जिसके बाद बवाल मच गया. बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक पुलिस से भिड़ गए.