Pakistan: भारत को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सुर अब बदल गए हैं. इमरान खान ने कहा है कि ना मैं भारत (India) विरोधी हूं, ना अमेरिका (America) विरोधी हूं ना मैं किसी और देश के खिलाफ हूं. हम नीतियों के खिलाफ हो सकते हैं. PTI चीफ ने कहा कि मैं हर देश से आपसी सम्मान के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहता हूं.
इमरान खान ने कहा कि वह उन देशों के खिलाफ हैं जो दूसरे मुल्कों की इज्जत और सम्मान नहीं करते, और केवल आदेश जारी करते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ कर्ज में डूबे रहने के कारण एक राष्ट्र को कभी भी किसी देश का "गुलाम" नहीं बनना चाहिए. ऐसे मे मौत गुलामी से बेहतर है.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia crisis: America की 'चेतावनी'- रूस से तेल का आयात भारत के हित में नहीं
बता दें इससे पहले इमरान खान खुलकर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों जरूर इमरान खान का भारत सरकार के प्रति भाषा बदली है. इमरान खान ने मंच से भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा था- अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल खरीदा और लगातार खरीद भी रहा है.