Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक हिंसक हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद मेट्रो स्टेशन में इमरान खान के समर्थकों ने आग लगा दी है. हिंसक झड़प की खबरों के बाद इमरान खान के 'आजादी मार्च'(Azadi March) को रोकने के लिए सड़कों पर सेना (Army) की तैनाती कर दी गई है.
तख्तापलट के बाद भी इमरान खान, शहबाज सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो लगातार देश में नए सिरे से आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर हजारों समर्थकों (Supporters)के साथ इमरान खान का आजादी मार्च इस्लामाबाद पहुंचा तो ना सिर्फ हंगामा बल्कि हिंसा भी भड़क उठी. पुलिस और इमरान के समर्थकों के बीच झड़प की खबरें आई.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के समर्थकों को रोकने की कोशिशों के तहत पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है.
पाकिस्तान में बुधवार को कराची, लाहौर समेत अलग-अलग शहरों से हिंसा की तस्वीरें सामने आईं. इमरान के समर्थकों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लाठीचार्ज किया गया. जिससे भड़के समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की. विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शन के दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई 100 से ज्यादा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.