Pakistan inflation: नकदी संकट से जूझ रहे पकिस्तान petrol, diesel price in Pakistan) में महंगाई (inflation) दर पिछले कई हफ्तों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालिया आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते महंगाई दर 38.42% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. इस चलते रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले सामानों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. बुधवार को यहां पेट्रोल (pakistan fuel price) 22 रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 272 रुपए/लीटर, वहीं डीजल 17 रुपए बढ़कर 280 रुपए/लीटर बिक रहें हैं.
S Jaishankar : सोरोस पर जयशंकर का पलटवार, कहा न्यूयॉर्क में बैठा बूढ़ा, कहानियां बनाने....
अब जहां तक खाने- पीने की चीजों की बात है तो यहां चिकन 700 से 780 प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है. कुछ समय पहले तक यह 620 से 650 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रहा था. पाकिस्तान में दूध की कीमत 190 रुपये (PKR) से लेकर 210 रुपये तक पहुंच गई है. पाकिस्तान में महंगाई अपने 48 साल के उच्चतम स्तर पर है.
Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल हुआ सस्ता, जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल समेत बहुत सी चीजों पर टैक्स लगाना शुरू किया है, जिसके चलते महगांई दर लगातार बढ़ रही है. जानकारी के लिए बता दें पकिस्तान सरकार ने ये टैक्स इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की शर्तों के तहत लगाया है. दरअसल, पकिस्तान सरकार ने नकदी संकट से उबरने के लिए IMF (International Monetary Fund) से 7 अरब डॉलर के आर्थिक मदद ली थी. इस समझौते के तहत IMF ने पकिस्तान के सामने टैक्स में बढ़ोतरी की शर्त रखी थी.