पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का काम किया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाया और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी है. उन्होंने चुनाव कराने की मांग की है.