Man Boils Wife: बच्चों के सामने पत्नी का गला तकिये से दबाया और बाद में उसे कड़ाही में उबालकर मार डाला. दिल दहला देने वाली ये वारदात पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है और इसके साक्षी उस बेसहारा मां के 6 बच्चे हैं. जिनकी जल्लाद बाप के आगे एक ना चली. खबर है कि पति ने पत्नी को अवैध संबंधों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसे जिंदा कडाही में उबाल दिया.
ये भी पढ़ें| Sri Lanka Crisis: गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद छोड़ा, सिंगापुर से दिया इस्तीफा
शरीर से अलग मिला महिला का पैर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने इस वारदात को नौ महीने से बंद पड़े एक स्कूल की रसोई में अंजाम दिया. इसी स्कूल में वो चौकीदारी का काम करता था. पुलिस ने बुधवार को मृतका नरगिस का शव शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल की रसोई में एक कड़ाही में पाया. पुलिस ने बताया कि कड़ाही में महिला का एक पैर शरीर से अलग मिला था. पुलिस ने शव को बरामद कर महिला के पति आशिक की तलाश तेज कर दी है.