पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लाहौर में एक शख्स ने एक पुलिस कांस्टेबल की नाक, कान और होंठ काट दिए. उसने ये खतरनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि पुलिस कांस्टेबल उसकी पत्नी को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. शख्स ने पुलिस को बताया कि कांस्टेबल ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्नी को अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद उसने घिनौनी करतूत का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया.
य़े भी पढें:Sanjay Raut Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या है पक्ष-विपक्ष की राय? देखें रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मुहम्मद इफ्तिखार और उसके साथियों ने कांस्टेबल कासिम हयात का किडनैप किया और उसे सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसे गंभीर यातनाएं दी गईं और धारदार हथियार से उसके शरीर के अंग काट दिए. कांस्टेबल कासिम हयात को झांग जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अब इफ्तिखार और उसके साथियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।