पाकिस्तान के उत्तरी शहर सियालकोट (Pakistan Northern City Sialkot) में एक एक करके कई धमाकों की खबर है. पंजाब प्रांत के इस शहर में कैंट एरिया में ये धमाके सुने गए हैं.
शुरुआती जानकारी में जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक गोला बारूद भंडार में ये विस्फोट हुआ.
कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग (Pakistan Army Media Wing) ISPR ने इसपर बयान दिया और कहा कि दुर्घटनावश आग लग गई।
एआरवाई न्यूज ने ISPR के हवाले से कहा कि सियालकोट गैरीसन में दुर्घटनावश आग लग गई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Russia Ukraine: यूक्रेन पर रूस ने दागी Hypersonic Missile ! युद्ध में पहली बार हुआ इस्तेमाल