पाकिस्तान की सूचना मंत्री (Pakistan Information Minister) मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) उस वक्त मुश्किल में फंस गई, जब लंदन (London) के एक कॉफी शॉप (coffee shop) के बाहर प्रवासी पाकिस्तानियों ने उन्हें घेर लिया और हूटिंग शुरू कर दी. लोग उनका पीछा करते हुए कॉफी शॉप के अंदर तक घुस आए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे प्रवासी पाकिस्तानी मंत्री मरियम को चोरनी-चोरनी कह रहे हैं. कॉफी शॉप में मौजूद पाकिस्तानी लोग पाकिस्तान में बाढ़ से आई भारी तबाही के बीच मंत्री की लंदन यात्रा पर तंज कस रहे हैं.
इस हुटिंग की घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मरियम ने प्रवासी पाकिस्तानी नागरिकों के विरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खुद को अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रखने की कोशिश की. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस् की मानें तो घटना को लेकर पाकिस्तान की सरकार अपने मंत्री मरियम के बचाव में उतर आई है. सरकार का कहना है कि मरियम ने संयम का परिचय देते हुए स्थिति को संभाल लिया. डॉन के मुताबिक, मरियम को पूर्व पाक पीएम इमरान खान के समर्थकों ने कॉफी शॉप में परेशान किया था.