पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता से इमरान खान बेदखल हो चुके हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के भाई शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैं. सोमवार को पाकिस्तान की संसद में नए पीएम का ऐलान होगा. शहबाज शरीफ ने पीएम बनने से पहले ही कश्मीर राग अलापा है. शहबाज शरीफ ने कहा है कि जब तक कश्मीर के मुद्दा का हल नहीं निकल जाता तब तक भारत से बातचीत नहीं होगी.
गौरतलब है कि मुल्क के 22वें प्रधानमंत्री इमरान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए शनिवार को पद से हटाया गया है. इमरान पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath: सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पांव भी पखारे,अपने हाथ से कराया भोजन