Pakistan General Election: पाकिस्तान में वोटों की गिनती के बीच नवाज शरीफ ने मुल्क की आवाम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बहुत ही प्यारे बुजुर्गों, भाइयों, बहनों, बच्चों को धन्यवाद कहता हूं. मैं आपकी आंखों में चमक देख रहा हूं. ये चमक कहती है कि पाकिस्तान को संवार दो. ये कह रही है कि पाकिस्तान जख्मी है, इसके जख्म भरो. ये चमक कह रही है कि हमारी जिंदगियों में रोशनी आनी चाहिए. ये चमक पाकिस्तान को खूबसूरत मुल्क देखना चाहती है.'
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नून) सबसे बड़ी जमात बनकर उभरी है. मुस्लिम लीन (नून) इस देश में सबसे बड़ी सिंगल पार्टी बनी है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के पार्टी कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों का स्वागत किया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नवाज शरीफ ने 1,71,024 वोटों से अपनी सीट पर जीत हासिल की है.