Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के मुखिया नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के उपर 24 घंटे के अंदर 2 बार हमला हुआ है. रविवार रात नवाज शरीफ के लंदन वाले ऑफिस (London office) पर हमला हुआ है. इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. हमले के वक्त नवाज कार्यालय के अंदर थे. रिपोर्ट के मुताबिक 20 से ज्यादा हमलावर इस घटना में शामिल थे. जो इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी PTI के बताए जा रहे हैं. गाड़ियों पर पीटीआई के झंडे भी लगे हुए थे. अभी तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
नवाज पर होने वाला यह दूसरा हमला था, इससे पहले रविवार को भी एक आदमी ने उन पर मोबाइल फेंका था, जिससे उनका बॉडीगार्ड चोटिल हो गया था.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur: IIT इंजीनियर ने किया गोरखनाथ मंदिर पर हमला! ATS खंगाल रही आतंकी कनेक्शन
बता दें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ लंदन में रहते हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि देश के खिलाफ ‘साजिश’ में शामिल प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य लोग घोर राजद्रोह के दोषी हैं और इनके खिलाफ संविधान के उल्लंघन का मामला चलाया जाना चाहिए.