पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ( Pak minister Khawaja Muhammad Asif) का बयान खूब वायरल हो रहा है और लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान इन दिनों भयंकर बिजली की किल्लत से गुजर रहा है और ऐसे में यहां की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि अब से पाकिस्तान के बाजार 8:30 बजे बंद (Pakistan shuts markets to save energy ) कर दिए जाएंगे, जिससे बिजली की बचत होगी.
इस बात का ऐलान करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pak minister on population control) कुछ ऐसा तर्क दे गए कि, किसी के गले नहीं उतर रहा. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जहां बाजार 8 बजे बंद हो गए हैं, वहां बच्चों की तादात कम है. अब लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Baba Vanga Prediction: लैब में बनेंगे बच्चे, एलियन करेंगे अटैक? 2023 में क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी