पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बुधवार देर रात एक बस (Bus) में भयंकर आग लग गई. खबर है कि हादसे में बस में सवार करीब 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये बस कराची से बाढ़ पीड़ितों (flood victims) को लेकर खैरपुर नाथन शाह जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही नूरीयाबाद के पास एम-9 मोटरवे पर बस में आग लग गई. आग लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें: Mumbai News:शख्स ने छात्रा के सामने की अश्लील हरकत, एक दिन में चार्जशीट और 2 दिन में मिली सजा
फिलहाल बस में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बस के पिछले हिस्से में लगी और देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आग से बचने के लिए कुछ यात्री बस से कूद गए, जिसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.