Imran Khan: इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची. तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जामनती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची.
पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. इस बीच इमरान के समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडे लेकर अड़ गए. पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
टीवी और सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे वीडियो में पुलिस जहां घर की तरफ बढ़ती दिखाई दी वहीं PTI समर्थक रास्ते में खड़े दिखाई दिए. समर्थकों को पुलिस पर पथराव करते भी देखा गया. इसी बीच इमरान ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने से मामला हल नहीं होगा.
ये भी देखें- Pakistan Politics: पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने मचाया बवाल, पुलिस के साथ हिंसक झड़प में एक की मौत