Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा (Mob lynching on charges of blasphemy) के आरोप में एक शख्स की भीड़ ने हत्या कर दी. खबर है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस थाने पर हमला कर शख्स की मॉब लिंचिंग (mob lynching) के बाद जिंदा जलाया गया. ननकाना साहिब में सैकड़ों लोगों ने शनिवार को पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था.
इस घटना के बाद ननकाना साहिब के DSP, SHO को निलंबित कर दिया गया. वायरल हो रहे वीडियो में ननकाना साहिब में एक पुलिस स्टेशन के बाहर हिंसक भीड़ दिखाई दे रही है. घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Spy Balloon Row: जासूसी गुब्बारे पर मतभेद कायम, US ने 6 चीनी कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट