Non-Bailable Warrant for Imran Khan : इस्लामाबाद की एक डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामला एक महिला अडिश्नल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने से जुड़ा हुआ है. डॉन न्यूज के हवाले से खबर है कि इसी मामले में इमरान के खिलाफ ये वारंट जारी किया गया है.
सीनियर सिविल जज राणा मुजाहिद रहीम ने पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर 29 मार्च तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगली कार्यवाही में कोर्ट मामले से उनका नाम खारिज किए जाने की इमरान की याचिका पर दलीलें सुनेगी.
PTI चीफ ने 20 अगस्त को पुलिस के साथ-साथ ज्युडिशियरी की निंदा की थी. उन्होंने कथित कस्टोडियल टॉर्चर के मसले पर ये विरोध जताया था और घोषणा की थी कि उनकी पार्टी पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डॉ अकबर नासिर खान, DIG और अडिश्नल डिस्ट्रिक्ट और सेशल जज के खिलाफ मामले दर्ज करेगी.
ये भी देखें- Imran Khan: मुश्किल में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान, अब मनोज मुंतशिर का गाना 'तेरी मिट्टी...' किया शेयर