Pakistan News: पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को तोशखाना (Toshakhana) मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) के खिलाफ गैर जमानती वारंट (non bailable warrant) जारी किया. हालांकि दो अन्य मामलों में जमानत दे दी गई. इसके साथ ने अदालत ने अगली सुनवाई 7 मार्च के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान अदालत के बाहर नाटकीय घटनाक्रम देखने के मिला, जहां इमरान के सैकड़ों समर्थक उनके समर्थन में इकट्ठे हो गये.
पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. इमरान खान पर तोशखाने में रखे गये तोहफों को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप है.