Pakistan News: शनिवार को आजम स्वाति मीडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़े, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के पास किसी अनजान नंबर से उनके और उनकी पत्नी का वीडियो भेजा गया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उस वीडियो में क्या इसके बारे में मैं बता नहीं सकता हूं क्योंकि मेरे देश की बेटियां इसे सुन रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रकरण के बाद उनकी पत्नी और नातिनें देश छोड़ कर चली गई हैं.
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर सांसद आजम स्वाती और उनकी पत्नी से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, 'मैं पाकिस्तान की ओर से सांसद की पत्नी स्वाती से माफी मांगता हूं.' उन्होंने स्वाती को तहज्जुत गुजार महिला बताया. इमरान ने कहा कि जिस दर्द से स्वाती को गुजरना पड़ा है उसके लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं. खान ने कहा, 'पाकिस्तान का आधार मानवीय गरिमा के इस्लामिक नैतिक मूल्य, परिवार का सम्मान और चादर और चारदावारी है. देश में आजम स्वाति के साथ जो हुआ, वह इन सभी मूल्यों का घोर उल्लंघन है. वीडियो में उनकी पत्नी की निजनता का हनन किया गया है. यह निंदनीय है. किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं पाकिस्तान के चीफ जस्टिस (CJP) से मामले में स्वत: संज्ञान लेने की मांग करता हूं.'
आपको बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ ट्वीट के आरोप में आजम स्वाती की गिरफ्तारी हुई थी. सांसद स्वाति ने अपने ट्वीट में जनरल बाजवा से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को मनी लान्ड्रिंग केस में बरी किए जाने पर सवाल किया था. इसी के जवाब में पीटीआई सांसद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद हिरासत में पीटीआई सांसद के कपड़े उतारकर पिटाई की गई. कोर्ट में सांसद ने पुलिस पर ज्यादती करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई सीनेटर आजम स्वाती की गिरफ्तारी सेना प्रमुख सहित देश के इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में हुई.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दमघोंटू हो गई है दिल्ली की हवा! हर 5 में से 4 परिवार प्रदूषण से बीमार