Pakistan News: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में एक तेज रफ्तार वाहन के फुटपाथ से टकराकर पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना सिंध प्रांत में उस समय हुई जब एक ट्रेलर ने यू-टर्न लिया और पीछे से आ रहा कोस्टर (एक प्रकार का वाहन) उससे टकरा गया और पलट गया.
पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ट्रेलर का चालक भाग गया, जबकि कोस्टर का चालक इस हादसे में घायल हो गया. समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की. मृतकों के शवों को आगे की कानूनी प्रक्रियाओं के लिए सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बीच, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.