Pakistan: घड़ी चोर, घड़ी चोर... के ये नारे पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) के विरोध में लगे, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, शहबाज सरकार के खिलाफ और चुनाव (Election) की तारीखों के ऐलान की मांग को लेकर इमरान खान मार्च (March) निकाल रहे हैं.
उनका ये मार्च 28 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा. इस मार्च में शामिल होने के लिए वकीलों को आमंत्रित करने इमरान खान गुरुवार को लाहौर बार एसोसिएशन पहुंचे. लेकिन वहां से निकलने के दौरान कुछ वकीलों ने उनके खिलाफ घड़ी चोर के नारे लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: OIC On J&K: इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने भारत के खिलाफ उगला जहर, घाटी में दोबारा धारा 370 लगाने की मांग
हालांकि, इमरान खान के सुरक्षा गार्ड और पीटीआई नेताओं ने विरोध करने वालों को तुरंत वहां से हटा दिया. दरअसल, इमरान के खिलाफ घड़ी चोर के नारे तोशाखाना केस से जोड़कर लगे. जिसके लिए चुनाव आयोग ने इमरान को अयोग्य घोषित कर दिया है. इमरान पर सत्ता में रहते हुए विदेशी नेताओं से मिले उपहारों के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप है.
इतना ही नहीं इमरान पर अपने विदेश यात्राओं के दौरान अरब देशों के नेताओं से मिले रोलेक्स की घड़ी समेत महंगे तोहफों को तोशाखाना में जमा करवाने के बाद, नियमों में बदलाव कर इन तोहफों को सस्ते दामों पर खरीदने और बाद में महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने के आरोप हैं.