पाकिस्तान के एक शख्स की शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उसकी अनोखी वजह है, शादी में दुल्हन को गिफ्ट देना. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजलान शाह नाम के युवक ने अपनी शादी में दुल्हन को गधा गिफ्ट किया है, (Azlan Shah gifts baby donkey to wife Warisha) जिसका वीडियो और तस्वीरें भी इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इतना ही नहीं दूल्हे के मुताबिक दुल्हन को उनका गिफ्ट काफी पसंद आया. युवक के मुताबिक गधा बेहद मेहनती जानवर है और ये सबसे प्यारा है. शख्स के मुताबिक उसने गधे और उसकी मां दोनों को 30 हजार रुपये में खरीदा है और उस तरह गधे को उसकी मां से भी अलग नहीं किया गया.
यहां भी क्लिक करें: Free condom in France: 18 से 25 साल के युवाओं को मुफ्त में मिलेगा कंडोम, जानें क्या है वजह