तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) यानि TTP ने पाकिस्तानी सेना के सूबेदार मेजर खुर्शीद अकरम समेत करीब 8 जवानों को बंधक बना लिया है, जिसका वीडियो खुद TTP आतंकियों (Terrorist) ने जारी किया और पाकिस्तानी सेना (Pak army) से उन्हें सुरक्षित तरीके से अफगानिस्तान भेजने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर सभी पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या करने की बात कही है. TTP की तरफ से जारी इस वीडियो को पाकिस्तानी मूल के वरिष्ठ लेखक और पत्रकार तारेक फतेह ने ट्वीट किया है.
ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बने बन्नू कैंटोनमेंट सेंटर के काउंटर टैरेरिज्म डिपार्टमेंट को निशाया बनाया और अपनी आजादी के लिए कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया. हालांकि पाकिस्तानी सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यहां भी क्लिक करें: Bilawal Bhutto: भारत में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिलावल भुट्टो बोले- मैं मोदी और RSS से डरता नहीं