Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के लिए अच्छी खबर है. नवाज शरीफ को ब्रिटेन (Britain) से स्वदेश लौटने के लिए पासपोर्ट (Passport) जारी किया गया है. नवंबर 2019 में लाहौर हाई कोर्ट (Lahore high court) की ओर से चार हफ्ते की अनुमति दिए जाने के बाद वह अपना इलाज कराने के लिए लंदन (London) के लिए रवाना हुए थे. इसके बाद वो पाकिस्तान नहीं लौटे. नवाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान (Imran Khan) की सरकार ने भ्रष्टाचार (Corruption) के कई मामले शुरू किए गए थे. उन्हें अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में भी जमानत दी गई थी, जिसमें वह लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे.
नवाज को उनके छोटे भाई एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार द्वारा पासपोर्ट जारी किया गया है. पिछले साल, नवाज शरीफ के पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई थी और इमरान के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा इसे कभी भी रिनू नहीं किया गया था, जिससे उनके लिए लंदन छोड़ना असंभव हो गया था.
यह भी पढ़ें: Shehbaz Sharif Pm oath: शहबाज शरीफ ने ली पीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
72 वर्षीय नवाज तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि राजनयिक पासपोर्ट नवाज शरीफ का अधिकार है और उन्हें जल्द ही जारी किया जाएगा. राणा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो तीन बार प्रधानमंत्री रहा है, उसे राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है.
नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते लंदन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने राजनीति और राष्ट्रीय हित से संबंधित कई मुद्दों पर एक साथ काम करने का संकल्प जताया था.