Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान (Former PM Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, लाहौर पुलिस भारी लाव-लश्कर के साथ पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई है. ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है.
घर के बाहर जुट गए समर्थक
उधर, माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, क्याोंकि इमरान खान के समर्थक उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर जुट गए हैं.
कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी
बता दें कि पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लाहौर पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.