Pakistan increases petroleum prices: पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों (Petroleum Products) के दाम 10 से 12 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 12.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 159.86 रुपये लीटर पहुंच गया है. इसके अलावा लाइट डीजल ऑयल (Light Diesel Oil) के दाम 114.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 123.97 रुपये कर दिया गया है. जबकि मिट्टी के तेल की कीमतें 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 126.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. ईंधन की नई कीमतें 28 फरवरी तक लागू रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine सीमा पर खत्म हुआ सैन्य अभ्यास! सैनिकों की वापसी शुरू
पाकिस्तान सरकार ने अपने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के उच्चतम स्तर पर है. इससे सरकार को 35 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. इसलिए अब इमरान सरकार के पास अब कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है.
बता दें कि पाकिस्तान की जनता लगातार इमरान खान की सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर रही है, लेकिन उसका कोई नतीजा देखने को नहीं मिल रहा है.