Pakistan: पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी PIA ने रमजान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पायलटों और क्रू मेंबर्स के रोजा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. PIA ने डॉक्टरों की सलाह पर ये कदम उठाया है. दरअसल कॉरपोरेट सेफ्टी मैनेजमेंट और एयर क्रू मेडिकल सेंटर ने पाकिस्तान के घरेलू और इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलटों और क्रू मेंबर्स को उड़ानों के दौरान रोजा नहीं रखने की सलाह दी थी. दोनों संगठनों का मानना है कि रोजा रखने से व्यक्ति में डिहाइड्रेशन, आलस और नींद जैसी दिक्कतें आ सकती हैं और इसका असर विमान की उड़ान पर पड़ सकता है.
जिओ न्यूज के मुताबिक 2020 में एक विमान हादसे का जिक्र कॉरपोरेट सेफ्टी मैनेजमेंट और एयर क्रू मेडिकल सेंटर ने किया है जिसमें ए 320 एयरबस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 99 व्यक्ति सवार थे और सिर्फ दो लोग बच पाए थे. इस हादसे की जांच में पाया गया कि पायलट को पहली चेतावनी नियंत्रण कक्ष से तब दी गई थी जब विमान रनवे से 15 नॉटिकल मील दूर था. इसमें कहा गया था कि पायलट विमान को 7 हजार फिट से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर ले जाए लेकिन पायलट ने जवाब दिया था कि वो विमान को इस उंचाई से उतार लेगा. पायलट को दूसरी चेतावनी फिर दी गई जब वो 10 नॉटिकल मील दूर था क्योंकि विमान 3 हजार फीट की ऊंचाई पर था लेकिन पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लेने का दावा किया
विमान हादसे में बचे दो व्यक्तियों ने कई जानकारी दी जिसके आधार पर जांच रिपोर्ट तेयार की गई